23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं के गले से लाखों के गहने चोरी, दो यूपी की महिलाएं गिरफ्तार

Jewellery worth lakhs stolen from women's neck

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा बागेश्वर धाम के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर के मधुबनी पताही गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान हड़कंप मच गया. भीड़ का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने और चांदी की चेन उड़ा ली गयी. हालांकि, ग्रामीणों की सतर्कता से दो शातिर महिला चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले की सोनिया देवी और रेखा देवी के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की हुई दो चांदी की चेन भी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि मुसहरी थाना क्षेत्र के पहलादपुर निवासी अंजलि कुमारी के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अंजलि ने बताया कि वह अपनी गांव की महिलाओं के साथ यज्ञ में शामिल होने पहुंची थीं. शोभायात्रा के दौरान उनकी सोने की मंगलसूत्र और चांदी की सिकड़ी चोरी हो गई. इसके अलावा, मंजू देवी, कंचन देवी, शोभा देवी, रेखा देवी और सरिता देवी की भी सोने व चांदी की चेन और मंगलसूत्र चोरी हुए हैं. पकड़ी गई दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है. गरीब स्थान मंदिर में बैंक मैनेजर का चार लाख का मंगलसूत्र चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना मुजफ्फरपुर. शहर के बाबा गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एक महिला बैंक मैनेजर के गले से चार लाख रुपये का सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया. यह घटना सोमवार सुबह की है, जब एमडीडीएम परिसर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक शिवानी कुमारी मंदिर में जलाभिषेक करने गई थीं. चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन महिला शातिर मंगलसूत्र चुराते हुए दिख रही हैं. शिवानी कुमारी ने नगर थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि घर से निकलते समय उन्होंने मंगलसूत्र पहना था, लेकिन मंदिर से लौटने के बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला. अगले दिन जब उन्होंने अपने गले को देखा तो मंगलसूत्र गायब था. घर के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि वह मंगलसूत्र पहनकर निकली थीं. इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिलाओं ने उनके गले से मंगलसूत्र खींच लिया था. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और सदर थाना क्षेत्र में पकड़ी गयी महिलाओं से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel