23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेक्सटॉर्शन का शिकार झारखंड का कारोबारी मुजफ्फरपुर से गायब, दहशत में परिजन

सेक्सटॉर्शन का शिकार झारखंड का कारोबारी मुजफ्फरपुर से गायब, दहशत में परिजन

: जमशेदपुर जिला के उलीडीह थाना के डिमना बस्ती मानगो के हैं रहने वाले : पांच माह पहले व्यावसायिक कार्य से मुजफ्फरपुर आया था कारोबारी : नगर थाने में पत्नी ने अनहोनी की आशंका जता दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेक्सटॉर्शन का शिकार झारखंड के जमशेदपुर का नूडल्स कारोबारी शैलेन्द्र कुमार मुजफ्फरपुर से गायब हो गए हैं. वह दिसंबर 2024 में व्यवसाय के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आये थे. शहर के सुतापट्टी स्थित नाथानी गेस्ट हाउस में एक दिसंबर को ठहरे थे. तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे वह वहां से निकल गए थे. उसके बाद से वह लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला है तो कारोबारी की पत्नी शिवानी देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने सेक्सटॉर्शन का शिकार होने की वजह से अनहोनी की आशंका जताते हुए एक मोबाइल धारक को आरोपित किया है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पत्नी शिवानी देवी ने बताया है कि वह जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती मानगो के रहने वाले हैं. पति शैलेंद्र कुमार अपने वे व्यवसायिक काम के लिए एक दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर आये थे. यहां नगर थाना के सुतापट्टी स्थित नथानी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे वह वहां से निकल गए. इसके बाद वह अपना काम किये. मेरा उनसे करीब रात करीब नौ बजे आखिरी बातचीत हुई थी. उसके बाद से वह लापता है. उनका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मेरे पति के साथ एक बार साइबर क्राइम भी हुआ है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पति के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर गलत तरीके का फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया गया था. जिसका मोबाइल नंबर भी एफआइआर में अंकित किया गया है. ब्लैकमेल के दौरान उनके पैसे भी मांगे गए थे. इससे डर कर और परेशान होकर पति ने कई बार पैसे भी भेजे थे. इन सब कारणों से भी मेरे पति परेशान थे. एफआईआर में उन्होंने बताया है कि मुझे आशंका है कि इन सब कारणों की वजह से मेरे पति के साथ कुछ गलत न हो गया हो. उन्होंने अपने पति को सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel