26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमआइटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे कई देशों के विशेषज्ञ

एमआइटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे कई देशों के विशेषज्ञ

माधव 12

– एमआइटी, भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन

– आइआइटी, एनआइटी समेत देशभर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों से 275 शोध पत्र भेजे गए, तकनीकी सत्रों में होेगी इसकी प्रस्तुति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इंडियन सोसाइटी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, एमआइटी मुजफ्फरपुर और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी. पहले दिन का आयोजन एमआइटी में होगा. वहीं रविवार को दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजन होगा. मैकेनिकल एंड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (आइसीएमआइटी- 2025) में देशभर से तकनीकी शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ पहुंचेंगे. यह आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा. ऑफलाइन कार्यक्रम में भी प्रतिभागी और विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. वहीं कई देशों से विशेषज्ञ ऑनलाइन व्याख्यान देंगे. एमआइटी के प्राचार्य डाॅ एमके झा ने प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी. बताया कि यह एमआइटी समेत बिहार के लिए यह आयोजन बड़ी उपलब्धि है. इंडस्ट्रियल और मैकेनिकल के क्षेत्र में हो रहे नए शोध से छात्रों को अवगत होने का मौका मिलेगा. सम्मेलन के संयोजक मैकेनिकल ब्रांच विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 24 मई का कार्यक्रम एमआइटी में हाेगा, वहीं दूसरे दिन 25 मई काे डीसीई दरभंगा में आयाेजन हाेना है. उन्होंने बताया कि अब तक देश-विदेश से कुल 275 शोध-पत्र के सारांश प्राप्त हुए हैं. भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, यूएई, चिली, यूएसए और चेक गणराज्य से रिसर्च पेपर मिले हैं. कई आइआइटी और एनआइटी से भी शिक्षकों व छात्रों ने शोध पत्र भेजा है. सम्मेलन में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शिक्षाविद भाग लेंगे. प्रमुख वक्ताओं में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ काेसिस स्लाेवाकिया से डॉ सेरगेई ह्लोच, एमके माेर्स कंपनी यूएसए के डॉ शेखर रकुर्ती, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ अफ्रीका के डॉ वेलापी मसोमी, आइआइटी आइएसएम धनबाद के डॉ अमित राय दीक्षित, आइआइटी पटना के डॉ मनोरंजन पाठक, आइआइटी लखनऊ के डॉ अरुण कुमार तिवारी, एलपीयू पंजाब के डॉ कुलदीप सक्सेना और राजस्थान यूनिवर्सिटी के डॉ अजय कुमार शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel