कांटी. मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के पानापुर स्थित माता भष्मी देवी मंदिर में गुरुवार को कलश पूजन के साथ गुप्त नवरात्र का शुभारंभ होगा. इस अवसर पर सैकड़ों भक्त कलश पूजन में शामिल होंगे. पुजारी पंडित रविशंकर दुबे ने बताया कि मंदिर में माता का षोडशोपचार पूजन के साथ ही मुख्य यजमान से कलश स्थापित कराएंगे. आषाढ़ मास में होने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि उप शक्तिपीठ भष्मी देवी मंदिर में चारों नवरात्रि धूमधाम से मनायी जाती है. कलश स्थापना की तैयारी को लेकर पूर्व संध्या पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. मौके पर संतलाल सहनी, केके प्रशांत उर्फ पप्पू शाही, पटेल नलिनी रंजन, राकेश कुमार, सूरज कुमार, नितेश यादव सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है