मुजफ्फरपुर . सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र से गायब युवती को काजीमाेहम्मदपुर थाने की पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों के आने के बाद उसे शुक्रवार काे सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, वह बुधवार से लापता थी. युवती शवाना प्रवीण नानपुर थाना क्षेत्र के बात असली गांव निवासी है. उसकी मां की शिकायत पर काजीमाेहम्मदपुर पुलिस ने स्टेशन रोड से बरामद किया है. वह भटक रही थी. किसी तरह उसका नाम, पता की जानकारी लेकर परिजनों काे सूचना दी गयी. युवती का मानसिक चिकित्सक के पास इलाज चल रहा था. वह अपनी मां के साथ नहीं जा रही थी. किसी तरह समझा कर उसे वहां पर भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है