मुजफ्फरपुर.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बिहार यात्रा दो अप्रैल से शुरू होगी. इसके बाबत आम आदमी पार्टी की जिला कार्य समिति ने आमगोला स्थित विवाह भवन में बैठक की. अध्यक्षता संजय कुमार मयंक ने की. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा व दिल्ली मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार में दो अप्रैल से अरविंद केजरीवाल यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा बेगूसराय से शुरू होगी, जो चार अप्रैल को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचेगी. प्रदेश प्रवक्ता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार में भी केजरीवाल यात्रा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में हो रही है. यात्रा के क्रम में अरविंद विभिन्न चौक-चौराहों पर संबोधित करेंगे. बैठक में डॉ रंजन भारती, रवि, डॉ दिलीप, महेश शर्मा, जितेंद्र, वेद प्रकाश व पवन शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है