25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : अपहृत बालक की हत्या कर शव जनेरा के खेत में फेंका

Muzaffarpur : अपहृत बालक की हत्या कर शव जनेरा के खेत में फेंका

प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में मंगलवार की दोपहर एक बालक का क्षत-विक्षत शव चंवर में जनेरा के खेत से बरामद किया गया़ इसके बाद लोगों का हुजूम चौर में उमड़ पड़ा़ बालक सरहंचिया गांव निवासी शंभू सहनी का पांच वर्षीय पुत्र अमन कुमार था. घटना से लोगों में आक्रोश है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ बालक के पिता ने हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है़ घास से काट रहे लोगाें ने देखा शव, कपड़ों से हुई पहचान बताया गया कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे चौर में घास काट रहे ग्रामीणों ने बालक के शव को खेत में सड़ी-गली अवस्था में देखकर शोर मचाया़ मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी शहरेयार अख्तर, कटरा इंस्पेक्टर, दारोगा रोशन मिश्रा, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. दारोगा मनोज सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विशेष जानकारी जुटायी जा रही है. शव चंवर में फेंककर साक्ष्य छुपाने की कोशिश बालक के पिता शंभू सहनी ने देर शाम थाने को आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है़ कहा है कि उक्त आरोपियों ने मेरे पुत्र की अपहरण कर हत्या कर दी और शव को चंवर में फेंककर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की है. दावा किया कि उसे एक सप्ताह पूर्व कुछ लोगों ने सबक सिखाने की धमकी दी थी. देर शाम तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. तेजाब से शव जलाने की आशंका, पैर काट दिया था अपहृत बालक की हत्या अपहर्ताओं ने बेरहमी से की है़ लोगों ने बताया कि बालक का पैर काटकर अलग कर दिया गया था़ वहीं पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की आशंका है़ इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर था बालक बालक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था़ पिता शंभु सहनी भवन निर्माण में ठेकेदारी का काम करते हैं, जबकि मां घर का काम देखती हैं. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव लोग भी वीभत्स घटना से मर्माहत हैं औार आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है़ 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता था बता दें कि 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता था़ 24 अप्रैल को उसके पिता ने थाने में आवेदन देकर बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था़ आवेदन में कहा था कि वह अन्य बच्चों के साथ गांव के ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने में गया था़ लौटने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोग उसे जबरन बाइक पर बैठाकर भाग गये़ 24 अप्रैल को परिजन ने अपहरण की प्राथमिक की दर्ज करायी थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel