23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि में होगी कृपलानी चेयर की स्थापना

बीआरएबीयू में कृपलानी चेयर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शीघ्र विवि के कुलपति से मिलकर चेयर की स्थापना को लेकर पहल करेंगे.

भूमिहार-ब्राह्मण व ग्रियर भूमिहार ब्राह्मण कॉलेज में अध्यापक रहे थे कृपलानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में कृपलानी चेयर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव शीघ्र विवि के कुलपति से मिलकर चेयर की स्थापना को लेकर पहल करेंगे. चेयर की स्थापना के बाद कृपलानी पर विवि में शोध कार्य होंगे. लेक्चर आयोजित किये जाएंगे. इसको लेकर विवि को ग्रांट भी मिलेगा. कुलपति व ट्रस्ट के सचिव के बीच वार्ता के दौरान कृपलानी पर किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की जायेगी.

दरअसल, नई दिल्ली के कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कृपलानी की किताबों का हिंदी अनुवाद व संपादन कराया है. ट्रस्ट की ओर से कृपलानी मेमोरियल लेक्चर भी आयोजित होता है. ऐसे में बैठक में बीआरएबीयू में कृपलानी चेयर की स्थापना और यहां कृपलानी से जु़ड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. सिंधी अकादमी दिल्ली ने भी चेयर की स्थापना में सहयोग देने की बात कही है. बता दें कि कृपलानी चेयर की स्थापना को लेकर सीनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने इसको लेकर पहल की है.

बीबी व जीबीबी कॉलेज में व्याख्याता थे कृपलानी

जेबी कृपलानी जिन्हें बाद में आचार्य कृपलानी के नाम से जाना गया, इनका मुजफ्फरपुर व विशेषकर बीबी और जीबीबी कॉलेज वर्तमान लंगट सिंह कॉलेज से विशेष जुड़ाव था. वे 1912 से 1917 तक यहां व्याख्याता रहे. आचार्य कृपलानी 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. ऐसे में कृपलानी से जुड़े अनछुए पहलुओं पर शोध के लिए चेयर की स्थापना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel