Bihar News: मुजफ्फरपुर में पानापुर थाना क्षेत्र के भेलाईपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक 31 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी अजय शाह के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था.
शादी के बाद ससुराल में रहने लगे थे अजय
परिवार में मातम पसर गया है. मृतक की पत्नी सोनी देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या ससुराल वालों ने करवाई है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद अजय को उनके घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वे मायके में उनके साथ रहने लगे थे. अजय एक लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले उन्होंने बोल बम यात्रा की बात कहकर अपनी मां से मिलने तुर्की गांव गए थे. गुरुवार सुबह गांव के लोगों से सूचना मिली कि भेलाईपुर में अजय का शव पड़ा है.
मृतक की पत्नी ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप
वहीं, अजय की मां राम पुकारी देवी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बहू का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसी ने बेटे की हत्या करवाई है. उन्होंने सवाल उठाया कि कोई मां-पिता अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकते हैं. उनका आरोप है कि बहू जानबूझकर उन्हें फंसा रही है.
भेलाईपुर में मिला शव
स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पानापुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शव के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. शव को कब्जे में लेकर SKMCH भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है.
ग्रामीणों के अनुसार अजय शराब पीने का आदी था, हालांकि मौत की असली वजह हत्या है या कुछ और, इसका फैसला अब मेडिकल जांच के बाद ही होगा.