Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में महिला से जबरन संबंध बनाने की कोशिश एक मनचले को भारी पड़ गया. जिस महिला के साथ वह जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था उसने उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. खून से लहूलुहान युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
कर्ज के पैसे मांगने के बहाने दुष्कर्म की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, एक 35 वर्षीय युवक पैसा मांगने के बहाने महिला के घर में घुसा था. पड़ोस में ही वह महिला रहती है जिसे उसने कर्ज के रूप में कुछ पैसे दिए थे. बुधवार की देर शाम को वह अपने पैसे मांगने के बहाने महिला के घर में घुसा और उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. महिला बार-बार मना करती रही लेकिन युवक नहीं माना.
ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया
महिला ने प्राइवेट पार्ट काट डाला
अपनी इज्जत लुटने के भय से महिला ने भी हमला बोल दिया. पास में पड़े सब्जी काटने वाले फसूल से उसने उक्त युवक के प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया. जिसके बाद युवक लहूलुहान हो गया. दर्द से चीखते युवक को ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पारू सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बोले थानाध्यक्ष
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि किसी के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सारण में किशोरी को अगवा करके किया सामूहिक दुष्कर्म
इधर, सारण जिले में एक किशोरी को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया. कोपा थाना क्षेत्र की घटना है. बुधवार को चार युवकों ने किशोरी को अगवा किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गैंगरेप के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन हिम्मत जुटाकर किशोरी कोपा थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. चार युवकों पर केस दर्ज किया गया है.