Land Dispute : मुजफ्फरपुर. मीनापुर में धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्यों ने इस निर्माण पर कड़ी आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि यह जमीन उनकी संपत्ति है और प्रशासन ने बिना अनुमति के इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
धार्मिक न्यास बोर्ड की आपत्ति
धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है. बोर्ड का कहना है कि हरशेर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन उनकी जमीन पर बन रहा है, और इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है.
प्रशासनिक जांच के आदेश
धार्मिक न्यास बोर्ड की शिकायत के बाद, अपर समाहर्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर और सीओ की संयुक्त रिपोर्ट भी तलब की गई है, जिसमें जमीन की माप और चौहद्दी की जानकारी शामिल है.
विवादित भूमियों की सूची
मीनापुर के अलावा, जिले की 14 अन्य पंचायतों में भी पंचायत सरकार भवन के लिए विवादित जमीनें चिह्नित की गई हैं. इन पंचायतों में जगन्नाथपुर, रतनौली, घसौत, मणिका हरिकेश, धमौली रामनाथ पश्चिम, झिटकाहीं मधुबन, साहेबगंज पकड़ी बसारत, साहेबगंज पहाड़पुर मनोरथ, कुढ़नी सुमेरा, सरैया नरगी जीवनाथ, औराई राजखंड उत्तरी, सकरा दुबहा बुजुर्ग और मुशहरी भगवानपुर शामिल हैं. इन जमीनों में से कई पर अतिक्रमण है, कुछ मानक के अनुरूप नहीं हैं, और कुछ पर कानूनी विवाद चल रहे हैं.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव