26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन पर बन गया पंचायत सरकार भवन, आपत्ति के बाद अब जांच के आदेश

Land Dispute : धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है. बोर्ड का कहना है कि हरशेर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन उनकी जमीन पर बन रहा है.

Land Dispute : मुजफ्फरपुर. मीनापुर में धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्यों ने इस निर्माण पर कड़ी आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि यह जमीन उनकी संपत्ति है और प्रशासन ने बिना अनुमति के इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

धार्मिक न्यास बोर्ड की आपत्ति

धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है. बोर्ड का कहना है कि हरशेर पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन उनकी जमीन पर बन रहा है, और इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है.

प्रशासनिक जांच के आदेश

धार्मिक न्यास बोर्ड की शिकायत के बाद, अपर समाहर्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर और सीओ की संयुक्त रिपोर्ट भी तलब की गई है, जिसमें जमीन की माप और चौहद्दी की जानकारी शामिल है.

विवादित भूमियों की सूची

मीनापुर के अलावा, जिले की 14 अन्य पंचायतों में भी पंचायत सरकार भवन के लिए विवादित जमीनें चिह्नित की गई हैं. इन पंचायतों में जगन्नाथपुर, रतनौली, घसौत, मणिका हरिकेश, धमौली रामनाथ पश्चिम, झिटकाहीं मधुबन, साहेबगंज पकड़ी बसारत, साहेबगंज पहाड़पुर मनोरथ, कुढ़नी सुमेरा, सरैया नरगी जीवनाथ, औराई राजखंड उत्तरी, सकरा दुबहा बुजुर्ग और मुशहरी भगवानपुर शामिल हैं. इन जमीनों में से कई पर अतिक्रमण है, कुछ मानक के अनुरूप नहीं हैं, और कुछ पर कानूनी विवाद चल रहे हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel