22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किरायेदारों के सत्यापन में दिलचस्पी नहीं ले रहे मकान मालिक, एसएसपी का आदेश बेअसर

Landlords are not interested in verification

: शहरी थानों में इक्के- दुक्के मकान मालिक आकर करवा रहे सत्यापन : एसएसपी ने सात दिनों में रेंटर वेरिफिकेशन कराने का दिया था निर्देश : अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक किराये पर रहते हैं लोग संवाददाता, मुजफ्फरपुर किरायेदारों के सत्यापन में मकान मालिक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. एसएसपी सुशील कुमार ने बीते सप्ताह अहियापुर थाना क्षेत्र में कई मकानों, लॉज व गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किया था कि जो लोग भी अपना मकान किराये पर दे रहे हैं, वह सात दिनों के अंदर में अपने यहां रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन करवा ले. इसके बाद अगर कोई भी रेंटर आपराधिक वारदात में पकड़ा जाएगा तो उसके मकान मालिक को भी उतना ही दोषी मानकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लॉज व गेस्ट हाउस के संचालक को भी सीसीटीवी लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा- निर्देश जारी किया था. इस आदेश का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है. अभी भी अहियापुर, सदर , नगर, ब्रह्मपुरा समेत सभी शहरी थानों में लॉज व गेस्ट हाउस संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं. इक्के- दुक्के मकान मालिक ही अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिए थाने पहुंच रहे हैं. थानेदारों का कहना है कि वार्ड पार्षद के माध्यम से वे लोग अपने- अपने थाना क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने को लेकर सूचना भिजवा रहे हैं. आगे इस अभियान में और तेजी लाया जायेगा. जानकारी हो कि, शहर व उससे सटे इलाकों में उत्तर बिहार के दस से अधिक जिलों से लोग आकर किराये पर कमरा लेकर रह रहे हैं. इसमें सबसे अधिक अहियापुर, सदर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, बेला, नगर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में लोग रहते हैं. किरायेदार का नियमित वेरीफिकेशन नहीं होने के कारण आम आदमी की आर में आपराधिक प्रवृति के लोग पूर्व में किराये पर कमरा लेकर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं. ऐसे में एसएसपी सुशील कुमार ने बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी. इस दौरान रेंट पर लॉज, गेस्ट हाउस व मकान देने वाले मालिकों की बड़ी लापरवाही पकड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel