3 से 5 जुलाई तक होगा आयोजन, प्राचार्य ने दी जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंगट सिंह कॉलेज का 126वां स्थापना दिवस समारोह 3 से 5 जुलाई तक भव्य तौर पर मनाया जायेगा. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. कहा-हर एक दिन उच्च शिक्षा के सामयिक व अहम विषयों पर सेमिनार होगा. तीन जुलाई को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि होंगे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री राजभूषण निषाद अति विशिष्ट अतिथि होंगे. मिथिला विवि के कुलपति प्रो संजय चौधरी, विवि सेवा आयोग के सदस्य प्रो अनिल सिन्हा व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे.
बीआरएबीयू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. प्राचार्य ने कहा कि 126वां स्थापना दिवस कॉलेज के समृद्ध इतिहास व विरासत का प्रमाण है. लंगट सिंह कॉलेज न केवल बिहार, बल्कि भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार है, जहां बाबू लंगट सिंह, महात्मा गांधी, रामधारी सिंह दिनकर, आचार्य कृपलानी व डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसी हस्तियों ने अहम योगदान दिया है. कॉलेज ग्लोबल एकेडमिक माहौल बनाने व इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर लगातार काम कर रहा है. इस दौरान प्रो राजीव झा, प्रो पुष्पा, प्रो एनएन मिश्रा, डॉ अर्धेंदु, डॉ राजेश्वर, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ शशिकांत पाण्डेय, डॉ नवीन, डॉ प्रदीप, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.चार जुलाई का कार्यक्रम
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मुख्य अतिथि होंगे. जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री राजभूषण निषाद अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भी बिहार विवि के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय करेंगे.पांच जुलाई का कार्यक्रम
बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार मुख्य अतिथि होंगे और माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद उद्घाटनकर्ता के रूप में सम्मिलित होंगे. एमआइटी के प्राचार्य प्रो एमके झा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है