22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमेस्टर सिस्टम से नहीं अपडेट हुआ लॉ का कोर्स, पुराने पैटर्न पर पढ़ाई

सेमेस्टर सिस्टम से नहीं अपडेट हुआ लॉ का कोर्स, पुराने पैटर्न पर पढ़ाई

-चार सदस्यीय कमेटी के रिपोर्ट के बाद भी चल रही पुरानी व्यवस्था

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में लाॅ काेर्स की पढ़ाई में ही नियमाें की अनदेखी की जा रही है. नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद लॉ कोर्स को भी सेमेस्टर सिस्टम के तहत अपडेट किया जाना है. इसके लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सभी विश्वविद्यालयाें काे निर्देश दिए गए हैं. इसी के आधार पर पिछले साल कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के आदेश पर 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. जबकि यहां अभी भी पुराने पैटर्न पर ही काॅलेजाें में पढ़ाई चल रही है. करीब सालभर से सिलेबस अपडेट करने के साथ ही ऑर्डिनेंस- रेगुलेशन तैयार करने की कवायद चल रही है.

कमेटी बनी और सत्र 2024-25 से ही सिलेबस सिस्टम लागू करने की बात कही गयी थी. लेकिन, अभी तक जाे स्थिति है, उसे देखकर सत्र 2025-26 में भी लागू करना मुश्किल लग रहा है. जबकि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयाें में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है. नये सिलेबस लागू होने के बाद 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स में 6 सेमेस्टर होंगे, जबकि 5 वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स के विद्यार्थियों को 10 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होगी. पटना लाॅ काॅलेज में 3 वर्षीय लाॅ काेर्स की पढ़ाई हाेती है. वहां सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है. रेगुलेशन भी तैयार है. दूसरी ओर विवि के तीन संबद्ध कॉलेजों में पहले लॉ की पढ़ाई होती थी. पिछले सत्र में यह संख्या बढ़कर करीब दर्जनभर हाे गई. वहीं इस सत्र में और काॅलेजाें ने भी संबद्धता के लिए आवेदन किया है. काॅलेजाें में एलएलबी और बीए एलएलबी के कोर्स संचालित होते हैं. इनकी परीक्षा अभी तक वार्षिक होती है.

एकेडमिक काउंसिल में नहीं रखा गया प्रस्ताव

इसी वर्ष जनवरी में ही प्राे अनिल ओझा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने लाॅ काेर्स के अपडेट सिलेबस के साथ ही ऑर्डिनेंस और रेगुलेशन तैयार कर विश्वविद्यालय काे दे दिया है. इसके बाद इसे एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट और सीनेट से स्वीकृत कराकर लागू करना है. लेकिन, पिछले महीने हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसका प्रस्ताव नहीं रखा गया. प्राे ओझा ने बताया कि ऑर्डिनेंस-रेगुलेशन तैयार हाे गया है. लाॅ काेर्स का सिलेबस भी अपग्रेड किया गया है. परीक्षा विभाग के लाॅ सेक्शन काे जनवरी में सभी सदस्याें के साथ अपनी रिपाेर्ट उपलब्ध करा दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel