::: बुधवार की आधी रात से शुक्रवार की आधी रात यानी तीनों दिनों तक पूरी तरह बाधित रहेगा यातायात
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव रोड दो मई तक ब्लॉक रहेगा. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से रोड को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. एमआईटी स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत कल्वर्ट का काम होना है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, लक्ष्मी चौक से लेकर मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले रास्ते में पुलिया के कलवर्ट की मरम्मत का कार्य किया जाना है. इसके लिए निर्माण एजेंसी को 30 अप्रैल की रात्रि से लेकर दो मई की रात्रि तक के रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. इस कारण इस रास्ते का यातायात पूर्णत: बाधित रहेगा. लोग इस रास्ते का उपयोग ना कर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. नगर आयुक्त ने बिहार नगरपालिका अधिनियम-2007 की धारा-310 के तहत यातायात को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. एजेंसी को बैरिकेडिंग लगाकर उचित तिथि व समय से कार्य को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने का आदेश दिया गया है. इस बीच एजेंसी को यह भी सुनिश्चित करना है कि कार्यस्थल पर पानी का छिड़काव एवं सुरक्षा मानकों का समुचित प्रबंध किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है