पानापुर में मनायी गयी परशुराम जयंती, पूर्व मंत्री अजीत कुमार हुए शामिल दीपक – 23 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पानापुर में परशुराम के जयंती पखवाड़े के मौके पर रविवार को पानापुर बजरंगबली चौक के समीप एक निजी सभागार में ब्राह्मण मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों ने श्रद्धा और निष्ठा के साथ भगवान परशुराम को नमन किया. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मुखिया परशुराम झा व संचालन मुखिया इंद्र मोहन झा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार, बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक और विष्णु कांत झा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. पं.नथुनी तिवारी के नेतृत्व में 21 पंडितों ने स्वस्तिवाचन किया. लोगों ने भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की. पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने भगवान परशुराम को तप, त्याग व बलिदान की साक्षात मूर्ति बताया. कहा कि भगवान परशुराम आज भी जीवित हैं और अदृश्य रूप से अपने वंशजों एवं समाज के कल्याण के लिए निरंतर आशीर्वाद प्रदान करते रहते हैं. उन्होंने भूमिहार और ब्राह्मण समुदाय को भगवान परशुराम की संतान बताते हुए समाज की प्रगति के लिए आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि पं. विष्णु कांत झा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा दान, ज्ञान और समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है और भविष्य में भी निभाता रहेगा. पं विनय पाठक ने सामाजिक व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अब भी समाज एकजुट नहीं हुआ तो उसका सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. इस मौके पर पं अशोक झा, पं साकेत रमन पांडेय, पं. शंभु नाथ चौबे, पं मुरारी तिवारी, पं मुरारी झा, पं रामनरेश पाठक, पं नथुनी तिवारी, पं सुबोध पांडेय, अभिनंदन पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, चंदन पांडेय, त्रिलोकी नाथ तिवारी, ओमप्रकाश झा, संतोष पांडेय, रामबाबू पांडेय, विनय झा, पप्पू मिश्रा, कौशल दूबे, पुतुल झा, सुबोध चौबे, राकेश चौबे, मंकू पाठक, नीरज प्रकाश, पं अंजनी झा व पं देवेंद्र झा सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है