20 हजार प्रति स्कूल की दर से शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति प्रदेश की धरोहरों से बच्चों को कराया जायेगा अवगत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 117 नवस्थापित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर जायेंगे. प्रति विद्यालय 20 हजार रुपये की दर से राशि आवंटित की गई है. शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के 2640 स्कूलों का चयन किया गया है. राज्य के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के उद्देश्य से यह योजना चलायी जा रही है. परिभ्रमण के दौरान अतीत के गौरव के ज्ञान के साथ पढ़ाई में अभिरुचि पैदा होगी. बच्चों का सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा. कहा गया है कि योजना के तहत आच्छादित स्कूलों में कम से कम 50 विद्यार्थियों को परिभ्रमण पर ले जाया जायेगा. इससे अधिक व्यय होने की स्थिति में विद्यालय कोष से राशि उपलब्ध करानी है. अभिभावकों व छात्र-छात्राओं की सहमति से परिभ्रमण स्थल का चयन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है