मीनापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत राज मुकसूदपुर में मुखिया बरुण सरकार की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया़ इसमें नालसा मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना-2024 व नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं विषय पर जागरूक किया गया. संचालन अधिवक्ता सोनम कुमारी व पारा विधिक स्वयंसेवक शंकर कुमार ठाकुर ने किया. अधिवक्ता ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए सरकार की योजना है, जिसके तहत उन्हें न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदद करने में सक्षम है. उनकी संपत्ति को कोई हड़प नहीं सकता है. बेसहारा बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता, सरपंच दशरथ साह, मुखिया पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है