सर्किट हाउस में पहले विवि के अधिकारियों व इसके बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ होगी बैठक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति शनिवार को बीआरएबीयू में दो वित्तीय वर्ष में हुए भुगतान के रिकॉर्ड की जांच करेगी. समिति सुबह 11.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगी. यहां विवि के सभी पदाधिकारियों को रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में विवि की ओर से किए गए क्रय व खर्च के साथ ही वेतन-पेंशन भुगतान का विवरण मांगा गया है. बैठक में विवि के कुलपति, कुलसचिव, वित्त परामर्शी व वित्त पदाधिकारी को बुलाया गया है.विवि में कर रहे हैं रिकॉर्ड तैयार
विधान परिषद की ओर से इसकी जानकारी पूर्व में ही विवि को दी गयी थी. इसके बाद विवि में रिकॉर्ड तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी थी. बिहार विधान परिषद के उप सचिव शंकर कुमार की ओर से विवि काे इस संबंध में पत्र भेजा गया था. यूएमआइएस के संचालन, करार व इसके कार्य की जानकारी ली जायेगी. आउटसाेर्सिंग एजेंसियाें के चयन, अनुबंध व काेटिवार पारिश्रमिक भुगतान, ऑटाेमेशन सिस्टम पर खर्च, पुस्तक व इ-बुक क्रय पर खर्च व उत्तर पुस्तिका के क्रय पर खर्च का ब्योरा मांगा गया है.9 सदस्यीय समिति आयेगी
इस बैठक के बाद समिति के सदस्य शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के साथ बैठक करेंगे. जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के साथ ही तिरहुत प्रमंडल के उप शिक्षा निदेशक भी इस बैठक में रहेंगे. तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलाें के डीइओ, डीपीओ स्थापना व कार्यपालक अभियंता पीएचइडी काे भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है. शिक्षा समिति के अध्यक्ष विधान परिषद के उप सभापति प्राे राम बचन राय हैं. इनकी अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति आयेगी. समिति के संयाेजक डाॅ संजीव सिंह है और सदस्य के रूप में डाॅ मदन माेहन झा, नवल किशाेर यादव, प्राे वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश, निवेदिता सिंह, कुमार नागेंद्र व तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्राे संजय सिंह शामिल रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है