23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम : उत्तर बिहार में 6 जुलाई तक सामान्य से कम होगी बारिश

less than normal rainfall till July 6

दिन-भर तीखी धूप के बाद शाम चार बजे बदला मौसम, हल्की बारिश से मिली राहत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार के जिलों में 6 जुलाई तक मौसम की स्थिति मिली-जुली रहने वाली है. हालांकि, अगले पांच दिनों में कुल बारिश सामान्य से कम होने का अनुमान है. जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस अवधि में उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि इक्का-दुक्का जगहों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. लेकिन, कुल मिलाकर वर्षा का स्तर सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. इसी बीच, मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. दिनभर लोग गर्मी और उमस से जूझते रहे. हालांकि, शाम चार बजे के करीब शहर के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. काले घने बादलों के साथ कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन, यह राहत कुछ देर ही रही और गर्मी का प्रकोप फिर से जारी हो गया. आने वाले दिनों में भी लोगों को इसी तरह के मौसम के लिए तैयार रहना होगा. जहां बारिश की कमी और बढ़ती उमस परेशानी का सबब बन सकती है.

अगले पांच दिनों में 36 तक जायेगा पारा

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. जो गर्मी के अहसास को बढ़ाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 14 से 16 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. यह हवा थोड़ी राहत दे सकती है, लेकिन उमस को पूरी तरह से दूर करने में शायद सक्षम न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel