बुजुर्ग को आया था हार्ट अटैक, देवदूत बना अनजान शख्स
बोकारो के यात्री को होश में आने के बाद सदर अस्पताल भेजामुजफ्फरपुर.
रेलवे जंक्शन पर दोपहर तीन बजे एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने से वह बेहोश हो गये. 74 वर्षीय इंद्रकांत झा को अनजान शख्स ने सीपीआर देकर उनकी जान बचा दी. प्लेटफॉर्म एक के पूर्वी छोर के पास हुई घटना के बाद अफरातफरी मच गयी थी. इंद्रकांत गांव कल्याणी, चंद्रपुरा के रहने वाले हैं. उन्हें बोकारो जाना था. मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए वे स्टेशन पहुंचे थे. उनके पास चंद्रपुरा का टिकट भी मिला है. उनके परिजन संतोष कुमार को पूरा वाकया सुनाया गया.बेहोश हाे जाने पर आरक्षी ने दी सूचना
आरक्षी अरुणा कुमारी ने तत्काल आरपीएफ पोस्ट पर बुजुर्ग के बेहोश हो जाने की सूचना दी. डॉक्टरों के साथ आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. तब तक एक अज्ञात व्यक्ति, बुजुर्ग को सीपीआर दे रहे थे. इसके बाद बुजुर्ग यात्री को होश आ गया. रेलवे के डॉक्टरों की टीम ने भी जांच की, इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. टीम में महेंद्र कुमार, आरपीएसएफ के जितेंद्र कुशवाहा, अमित यादव, रंजीत पासवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है