26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिफ्ट दे बहन की शादी के लिए रखे 1.42 लाख रुपये लूट लिये

बहन की शादी के लिए तीन साल बाद मुंबई से कमाकर लौट रहे रंजन कुमार से शातिरों ने 1.42 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने झांसा देकर बैग में रखे 1.13 लाख रुपये लेकर भाग निकले.

-मुंबई से आ रहे शिवहर के युवक के साथ हुई वारदात

-इमलीचट्टी बस स्टैंड में लिफ्ट के बहाने कर दी घटना

-डीएम आवास मोड़ के पास बाइक से युवक को उतारा

-मौसी के बेटे की बाइक पर बैठाने के बहाने से बैग ले भागा-नगर थाने में दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात पर केस दर्ज

मुजफ्फरपुर.

बहन की शादी के लिए तीन साल बाद मुंबई से कमाकर लौट रहे रंजन कुमार से शातिरों ने 1.42 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने झांसा देकर बैग में रखे 1.13 लाख रुपये लेकर भाग निकले. वह शिवहर के पुरनहिया थाना के बसंत पट्टी गांव का रहने वाला है. वारदात नगर थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास हुई. दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने लिफ्ट देकर युवक को लूट लिया. रंजन कुमार के बैग में 1.13 लाख कैश, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कागजात थे. बदमाशों ने रंजन कुमार के बैग से एटीएम कार्ड निकाल लिया. एटीएम पर ही उसका पिन लिखा हुआ था. इसके बाद खाते से भी 29 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल का रजिस्टर्ड नंबर नहीं होने से किस एटीएम से रुपये निकाले गये है. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. उन्होंने नगर थाने में दो बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस टीम ने इमलीचट्टी बस स्टैंड के गेट से लेकर डीएम आवास मोड़ व कंपनी बाग तक सीसीटीवी फुटेज देखा. इसमें अपराधियों की तस्वीर आयी है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही गिरोह पकड़ा जायेगा.

मई में होनी है शादी और रुपये हो गये चोरी

रंजन ने बताया कि बहन की शादी मई में होगी. उसकी खातिर पिछले तीन साल से मुंबई में लगातार काम किया. शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा. रात वहीं गुजारी. सुबह साढ़े पांच बजे शिवहर के लिए बस पकड़ने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचा. वहां बस नहीं मिली. बैरिया जाने के लिए निकला और गेट पर पहुंचते ही अनजान युवक पास में आकर बोला कि उसे भी शिवहर जाना है. उसकी मौसी का बेटा बाइक से आ रहा है, साथ चलिए बैरिया छोड़ देगा. इसके बाद वह गाड़ी पर बैठा लिया. डीएम आवास मोड़ पर पहुंचते ही उसने गाड़ी रोक दी. बोला कि आगे पुलिस चेकिंग करेगी. अपना सारा सामान बैग में रख लो. इस दरम्यां बाइक सवार एक युवक आकर उन दोनों के पास रूका. रंजन से कहा कि इस बाइक से उतर कर दूसरी पर बैठ जायें. क्योंकि आगे चेकिंग चल रही है. इस बाइक का कागजात नहीं है. वह बाइक से उतर गया. दूसरी बाइक के युवक के अलावा बीच में तीसरा भी बैठ गया. उसको बोला कि बैग आगे रखकर बैठिये. जैसे ही बैग देकर वह बाइक पर बैठने जा रहा था कि दोनों बदमाश बाइक तेजी से लेकर कंपनी बाग की ओर फरार हो गये.

दिल्ली से आ रहे युवक से 40 हजार कैश व मोबाइल लूटा

-जीरोमाइल चौक पर जबरन बाइक पर बैठाकर की वारदात-मीनापुर के चाको छपरा गांव के रहनेवाले हैं बंशलाल राय

मुजफ्फरपुर.

जीरोमाइल चौक से दिल्ली से कमाकर लौट रहे बंशलाल राय से लूट हो गयी. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने उन्हें अगवा कर 40 हजार कैश, मोबाइल फोन व सारा सामान लूट लिया. घटना 10 अप्रैल सुबह सात बजे की है. बंशलाल मीनापुर थाना क्षेत्र के चाको छपरा गांव का रहने वाला है. उन्होंने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस से शिकायत में बंशलाल ने बताया कि वह 10 अप्रैल की सुबह बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से उतरा. जंक्शन से ऑटो लेकर जीरोमाइल चौक पर सुबह सात बजे पहुंच गया. वहां मीनापुर के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. इस बीच बाइक सवार दो युवक जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठा लिये. आगे चलने पर कुछ दूर सुनसान जगह गाड़ी रोक दी. वहां दो-तीन लोग और खड़े थे. उसे हथियार दिखा बैग व सामान सब लूट लिया. चुपचाप घर जाने की धमकी दी. बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल का पेपर, बैंक का पासबुक, 40 हजार कैश समेत अन्य सामान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel