जंक्शन का मामला, यात्रियाें के फंस जाने की थी सूचनातकनीकी खराबी के चलते आयी दिक्कत, हो गयी ठीक
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गयी. इसमें यात्रियों के फंसने की सूचना पर रेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. दोपहर दो व तीन नंबर के प्लेटफाॅर्म के बीच लगी लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाने की सूचना यात्रियों ने स्टेशन के अधिकारियों को दी. बताया कि बंद लिफ्ट में कुछ यात्री फंस गये हैं. इसपर इलेक्ट्रिकल से लेकर संबंधित विभाग के कर्मियों को पहुंचने के लिए अनाउंसमेंट किया जाने लगा. आरपीएफ व जीआरपी के साथ रेलकर्मी भी भागते हुए लिफ्ट तक पहुंचे. तकनीकी खराबी को तत्काल दुरुस्त कर इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो उसमें कोई भी यात्री नहीं था. इसके बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. अधिकारियों ने बताया कि कुछ खराबी से अचानक लाइन बंद हो गयी. इससे लिफ्ट रूक गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है