दीपक-15
पटना मद्य निषेध व अहियापुर पुलिस की टीम ने की छापेमारीहरियाणा नंबर के कंटेनर पर 479 कार्टन विदेशी लदी हुई थी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भिखनपुर से हरियाणा नंबर के कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त की गयी है.पटना मद्य निषेध व अहियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की है.मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वह यूपी के अमरोहा जिले के डिगेली थाना के गंगदासपुर का रहने वाला है. उसका नाम शहजाद आलम है. कंटेनर में 479 कार्टन विदेशी शराब रखी थी. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है.धंधेबाज की निशानदेही पर लोकल शराब माफिया को चिन्हित करने में अहियापुर थाने की पुलिस जुट गयी है.
इनपुट मिला था, टीम देख भगाने लगा ट्रक
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात पटना मद्य निषेध की टीम को इनपुट मिला कि हरियाणा नंबर के कंटेनर ट्रक में शराब लोड है. मेडिकल ओवरब्रिज से आगे भिखनपुर में संदिग्ध हालत में उसे खड़ा किया गया है. इसपर मद्य निषेध की टीम के साथ अहियापुर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो देखा ट्रक आगे बढ़ गया है. टीम उसका पीछा करना शुरू की तो ट्रक गड्ढे में फंस गया. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से कंटेनर को घेर लिया. उसमें सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. कंटेनर में कपड़ा व कंबल की कटिंग के बोरे के बीच शराब का कार्टन छिपा कर रखा हुआ था. थाने में जब कार्टन गिना तो यह 479 था. यानी 4225 लीटर शराब छिपायी गयी थी.
खेप हरियाणा से लायी थी
शहजाद ने स्थानीय शराब धंधेबाज के बारे में जानकारी दी है. इस आधार पर पुलिस अब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शराब की यह खेप हरियाणा से लायी थी और इसे अहियापुर के ही धंधेबाजों ने मंगवाया था. भिखनपुर के आसपास में शराब को ट्रक से अनलोड करना था. स्थानीय माफिया कार से स्कॉट कर रहे थे. लेकिन, टीम के पहुंचते ही सभी भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है