साहेबगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आदिवासी लोहार संघर्ष मोर्चा ने लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. वक्ताओं ने संविधान संशोधन अधिनियम के आधार पर लोहार जाति को पुन: अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की. कहा कि केंद्र व राज्य में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, सभी ने लोहार जाति की उपेक्षा की है. लोहार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने तक हम आंदोलन करते रहेंगे़ मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. संचालन सुरेश कुमार शर्मा ने किया. वक्ताओं में मोर्चा के संयोजक विश्वकर्मा शर्मा, अध्यक्ष राजदेव शर्मा, बाबू लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, राजकुमार शर्मा, माया शंकर शर्मा, संतोष शर्मा, विनय शर्मा, बबन शर्मा, शंकर शर्मा, कन्हैया शर्मा, शंभू ठाकुर, अरविंद शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है