मुजफ्फरपुर.
13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बैठक हुई. प्रधान जिला व सत्र जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता सिंह के निर्देश पर यह बैठक व्यवहार कोर्ट के कर्मचारियों व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के स्तर तक एडीआर भवन के सभागार में हुई. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, अवर जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ मृत्युंजय कुमार मौजूद थे. अवर जज जयश्री ने व्यवहार कोर्ट के सभी कर्मचारियों को पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में मुजफ्फरपुर न्यायमंडल के वाद निष्पादन में अव्वल रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है