22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी स्कूलों में दाखिले के लिए आज तीसरी बार निकलेगी लॉटरी

निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आज तीसरी बार रेंडमाइजेशन लॉटरी निकाली जायेगी.

25 % सीटों पर होना है आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का नामांकन

शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी 314 बच्चों का नहीं लिया दाखिला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आज तीसरी बार रेंडमाइजेशन लॉटरी निकाली जायेगी. इससे विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटित किया जायेगा. ज्ञानदीप पोर्टल पर यह लॉटरी जिले के उन 57 वैसे बच्चे के लिए निकालेंगे जिनका पहली या दूसरी सूची में नाम नहीं आया हो. साथ ही च्वाइस का विद्यालय नहीं मिलने, दूर का स्कूल आवंटित होने या अन्य कारण से नामांकन नहीं लेने वाले बच्चों को भी फिर से विद्यालय आवंटित किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में स्थित निजी स्कूलों ने दूसरी सूची में आवंटित 314 बच्चों का नामांकन नहीं लिया है. विभाग की ओर से नाम आवंटित किए जाने के बाद भी बच्चों को स्कूल से लौटा दिया गया है. 297 विद्यालयों ने अबतक पाेर्टल पर कुल सीट की जानकारी नहीं दी है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने आखिरी रिमाइंडर भेजा है. कहा है कि आवंटित बच्चों का हर हाल में नामांकन लें.साथ ही जिन स्कूलों ने कुल सीटों की संख्या अपडेट नहीं की है. वे कक्षावार सीटों की स्थिति स्पष्ट करें.

लॉटरी की वीडियोग्राफी, प्रतिनिधि भी होंगे :

आरटीइ के तहत नामांकन के लिए लॉटरी जारी करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इस दौरान निजी विद्यालयों के संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करना है. संध्या चार बजे यह लॉटरी जारी की जायेगी.

सब

से अधिक मुशहरी में लंबित है नामांकन :

आरटीइ के तहत जिले में पेंडिंग कुल 314 नामांकन में से मुशहरी में 137 मामले लंबित हैं. इसको लेकर बीइओ से इसकी रिपोर्ट तलब की गयी है. कहा गया है कि जांच कर रिपोर्ट दें कि बच्चों का नामांकन क्यों नहीं हो पा रहा है. जाे स्कूल बच्चों का दाखिला लेने में आनाकानी कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उनका यूडाइस कोड रद्द किया जायेगा.

—————- प्रखंड- पेंडिंग नामांकन- स्कूल

मुशहरी- 137- 101

बोचहां- 40- 9

कांटी- 28- 19

कुढ़नी- 25- 34

मीनापुर- 23- 6

मोतीपुर- 22- 18

सकरा- 09- 19

मुरौल- 08, 03

मड़वन- 07, 10

औराई- 05- 10

बंदरा- 03-03

कटरा- 02- 08

पारू- 02- 12

गायघाट- 01- 15

साहेबगंज- 01- 10

सरैया- 01- 20

कुल- 314- 297

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel