Madhubani Painting Saree: बिहार राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड और उद्योग विभाग की ओर से सोमवार को पीएनटी चौक स्थित खादी मॉल में मधुबनी साड़ी प्रदर्शन और बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन DM सुब्रत कुमार सेन ने किया और यह प्रदर्शनी 23 फरवरी तक चलेगी, जिसमें राज्य के कारीगरों द्वारा बनाई गई मधुबनी साड़ियों की बिक्री की जाएगी.
मधुबनी कला और खादी उत्पादों को बढ़ावा
उद्घाटन के बाद DM सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों और खादी उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए खादी बोर्ड द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यहां 599 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की विभिन्न प्रकार की मधुबनी साड़ियां उपलब्ध हैं, जिसमें सूबे की प्रसिद्ध तसर सिल्क, घीचा सिल्क और मलबेरी सिल्क साड़ियों पर लाइव डेमो के जरिए मधुबनी कला की पेंटिंग की जा रही है.
कारीगरों को मिलेगा सीधा मंच, कला को मिलेगी पहचान
इस पहल का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को एक सीधा मंच प्रदान करना और बिहार की पारंपरिक मधुबनी कला को व्यापक पहचान दिलाना है. प्रदर्शनी में ग्राहक अपनी पसंदीदा साड़ी पर कस्टमाइज्ड पेंटिंग भी करवा सकते हैं, जिससे यह कला और भी व्यक्तिगत और विशेष बन सके. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कलाकार लाइव डेमो के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे ग्राहक सीधे कारीगरों से साड़ियां खरीद सकते हैं. इससे कारीगरों को अधिक लाभ मिलेगा और उनकी आजीविका को बढ़ावा मिलेगा.
50 प्रतिशत छूट और विस्तारित प्रदर्शनी
मॉल के प्रशासी पदाधिकारी रिजवान अहमद ने कहा कि खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. यह प्रदर्शनी पटना और दिल्ली के बिहार एंपोरियम और पटना के खादी मॉल सहित अन्य आउटलेट्स पर भी लगाई गई है. इस मौके पर मॉल के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या पर उलझी गुत्थी
बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम
यह प्रदर्शनी ग्राहकों को न केवल अद्भुत हस्तनिर्मित साड़ियां खरीदने का मौका देती है, बल्कि मधुबनी कला के बारे में सीधे जानने का भी अवसर प्रदान करती है. प्रदर्शनी में शामिल स्थानीय कारीगरों की उपस्थिति से निर्माता और उपभोक्ता के बीच एक मजबूत संबंध बनेगा, जो बिहार की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने में मदद करेगा.