30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराणा प्रताप सेवा संस्थान ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Maharana Pratap Seva Sansthan organized the program

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महाराणा प्रताप सेवा संस्थान ने बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में शौर्य और वीरता के प्रतीक वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व व संस्था के संरक्षक लालबाबू सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. संस्था के अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के द्वारा कई दशकों से विजय दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. समारोह की मुख्य अतिथि उप महापौर डाॅ मोनालिसा, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, भगवान लाल सहनी, प्रो अनिल सिंह, ठाकुर हरि किशोर सिंह, देवीलाल, ललिता सिंह, डाॅ नवीन कुमार, जगदीश गुप्ता, राम बाबू सिंह, रुपेश भारती, रमेश केजरीवाल सहित अन्य वक्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह के वीरगाथा का उल्लेख करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान को याद किया. मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह व मंत्री मंगल किशोर सिंह के साथ गुल्लू कुमार सिंह, प्रमोद सिंह अधिवक्ता, हरेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मोहन सिन्हा, शशि कुमार सिंह, रणवीर अभिमन्यु, सोहन प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. संचालन जेपी सेनानी मोहन प्रसाद सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरूणेंद्र सिंह किया. अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ हीं संस्था के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार सिंह के निधन पर भी शोक जताया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel