मीनापुऱ राजकीय मध्य विधालय, महदेईया में आंबेडकर जन सत्याग्रह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रमाशंकर राम ने की. वहीं संचालन बिट्टू कुमार ने किया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद ने बाबा साहेब साहेब भीमराव आंबेडकर के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन विस्तार पर जोर दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत में बैठक कर शोषित, वंचित, गरीबों को जोड़कर संगठन का विस्तार किया जायेगा और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा. वहीं बिट्टू कुमार को मुजफ्फरपुर जोन का प्रभारी व अनिल कुमार को दरभंगा जोन का प्रभारी बनाया गया. मौके पर अनिल कुमार, आलोक कुमार, हरेन्द्र राम, सुनील राम, मुन्ना कुमार, दिवाकर कुमार, गौरीशंकर राम आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है