खास बातें
-अवैध तरीके से इ-टिकट बेचने वाले धरे जायेंगे-आरपीएफ को मिल रही हैं ऐसी शिकायतें-बिचौलियों पर कसा जायेगा शिकंजा-पर्सनल आइडी पर इ-टिकट बनाकर बेच रहे हैं
मुजफ्फरपुर.
रेलवे अवैध तरीके से इ-टिकट की बिक्री व कालाबाजारी को लेकर धर-पकड़ तेज करेगा. हाल ही में शहर से लेकर आसपास के इलाके में ऐसे दुकान संचालकाें को लेकर आरपीएफ से शिकायत की गयी है. भगवानपुर, जीरोमाइल के अलावा रेवा रोड, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड सहित कई जगहों से ऐसी शिकायत सामने आयी हैं, बताया गया है कि टिकट जारी करने के बाद एक टिकट पर सात सौ से हजार रुपये अधिक संचालक वसूल रहे हैं. मामला सामने आने के बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए आरपीएफ सोनपुर मंडल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. मामले में मुजफ्फरपुर आरपीएफ को जानकारी दी गयी है. इसको लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है.पहले भी जिले में कई बार हो चुकी है कार्रवाई
अवैध रूप से इ-टिकटों की बिक्री करनेवाले लोगों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आइडी के अलावा कई अलग-अलग आइडी से अवैध इ-टिकट जारी करता है. वर्ष-2023 के नवंबर में कटरा थाना क्षेत्र में किसान सेवा केंद्र के नाम पर चल रही दुकान में रेल इ-टिकट का अवैध व्यापार चल रहा था. बीते करीब तीन वर्षों में जिले में अलग-अलग जगहों से लगभग 50 से अधिक बिचौलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है