25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Newsविवि में मैनेजमेंट विभाग की शुरूआत 24 वें विभाग के रूप में होगी

Muzaffarpur Newsविवि में मैनेजमेंट विभाग की शुरूआत 24 वें विभाग के रूप में होगी

मैनेजमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बनी सहमति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News विवि में कुलपति प्राे. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में मैनेजमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इसमें मैनेजमेंट विभाग काे काॅमर्स से अलग करके दूरस्थ शिक्षा निदेशालय भवन में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई. अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग की शुरूआत 24 वें विभाग के रूप में हाेगी. इससे पहले 23 विभाग है. मैनेजमेंट की पढ़ाई अब तक काॅमर्स विभाग से संबद्ध करके हाेती है. जल्द ही विश्वविद्यालय के अधिकारी प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करेंगे.

वहां इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हाेने पर विभाग काे शिफ्ट करने तिथि घाेषित कर दी जाएगी. इस महीने के अंत तक नये विभाग के पूरी तरह अस्तित्व में आने की संभावना जतायी जा रही है. मैनेजमेंट विभाग में एमबीए की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंस माेड में हाेती है. इसके लिए 90 सीट निर्धारित है. फैकल्टी व स्टाफ संविदा पर रखे गए हैं. अभी पूरी व्यवस्था पीजी काॅमर्स विभाग की देखरेख में चलती है. इससे अलग हाेने के बाद नये विभाग काे यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाएगा. बैठक में कुलानुशासक प्राे बीएस राय, डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य माैजूद थे.

एमबीए काेर्स की मान्यता के लिए भेजेंगे आवेदन

बता दें कि विवि की ओर से पिछले साल ही प्रस्ताव तैयार किया गया था. वहीं इस साल एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट और सीनेट से स्वीकृति भी मिल गई. नये सत्र में नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया काे पूरी करने के लिए एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई. इसमें फैकल्टी व स्टाफ का मानेदय बढ़ाने के प्रस्ताव काे भी मंजूरी मिल गई. डिप्टी रजिस्ट्रार-2 विनाेद बैठा ने बताया कि सत्र 2025-26 में एमबीए काेर्स की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एआइसीटीइ काे आवेदन भेजा जाएगा. अनुमति मिलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel