Mango Festival: मुजफ्फरपुर में आम के प्रेमियों और किसानों के लिए आम महोत्सव का खास आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 60 से ज्यादा किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिससे न सिर्फ लोगों ने आम की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में जाना, बल्कि किसानों को भी नई तकनीकों से खेती करने की प्रेरणा मिली. लीची के लिए मशहूर इस शहर को अब आम की विविधता के लिए भी नई पहचान मिल रही है.
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य
इस आयोजन का मकसद किसानों को आम की अलग-अलग किस्मों की जानकारी देना और वैज्ञानिक तरीके से खेती को बढ़ावा देना था. इसके साथ ही आम के शौकीनों के समक्ष इसकी विविधता को दर्शाना था. इस महोत्सव का आयोजन उत्तर बिहार नर्सरी एसोसिएशन द्वारा किया गया था. यहां देसी और विदेशी किस्मों के आम और उनके पौधे प्रदर्शित किए गए, जिन्हें देखकर लोग काफी प्रभावित हुए. प्रदर्शनी में 60 से ज्यादा आम थें जैसे ‘दशहरी’, ‘लंगड़ा’, ‘चौसा’, ‘केसर’, ‘फजली’ और ‘अल्फांसो’ जैसे लोकप्रिय आमों के साथ-साथ करीब 55 अन्य किस्मों को भी शामिल किया गया था. हर आम अपनी अलग खासियत जैसे रंग, आकार, स्वाद और खुशबू के कारण लोगों के बीच चर्चा में रहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को मिलेगा फायदा
आयोजक का कहना है कि इस तरह के मेले किसानों को नई जानकारी देने के साथ-साथ बाजार में बेहतर आमदनी के मौके भी देते हैं. इससे किसान उन्नत खेती के तरीके अपनाकर अपनी पैदावार और मुनाफा दोनों बढ़ा सकते हैं. जहां मुजफ्फरपुर अब तक लीची के लिए जाना जाता था, वहीं अब यह आम की कई किस्मों के लिए भी पहचान बना रहा है. यह महोत्सव उस दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग का रिचार्ज को लेकर नया आदेश