मुजफ्फरपुर. निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने अपने आवास पर पर्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम को सुना़. रंजन कुमार ने कहा कि पीएम की मन की बात से नई उर्जा का संचार होता है.पीएम ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का आश्वासन दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हैं । पहलगाम की घटना से पूरे देश में आक्रोश है और इस घटना के पीछे जो भी व्यक्ति एवं साजिशकर्ता हैं. उनको सबक सिखाया जाएगा. जिला भाजपा पश्चिमी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सूर्य के प्रकाश की तरह बिना भेदभाव सभी जरूरतमंदों तक पहुंचती हैं. जिला कार्यालय में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल भी अंततः सभी स्वीकार करेंगे कि यह गरीब एवं वंचित मुसलमानों के हित में है.अन्य वक्ताओं ने भी बिल के फायदे बताए। इस दौरान जितेन्द्र सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने पीएम मोदी के ””””मन की बात”””” कार्यक्रम को भी सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है