Manrega Yojna Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के 6 प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा के सबूत मिले हैं. मनरेगा की कई योजनाओं में एक ही तस्वीर को बार-बार अपलोड करने की जानकारी मिली है. इस फर्जीवाड़ा की पुष्टि के बाद डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने 14 पंचायत रोजगार सेवकों पर कार्रवाई करते हुए उनके मानदेय में 5 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है.
जुर्माना भी लगाया
वहीं कुढ़नी, कांटी, सरैया, मोतीपुर और साहेबगंज के कार्यक्रम पदाधिकारियों पर एक-एक हजार जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा योजना में गड़बड़ी करने वाले मेट को चयन मुक्त करने आदेश जारी किया गया है.
कई योजनाओं में एक ही तस्वीर
जानकारी के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि कुढ़नी के शाहपुर मरीचा की 4 योजनाओं में फोटो अपलोड में गड़बड़ी हुई है. इसके अलावा सकरी सरैया, अख्तियारपुर परैया और किशुनपुर मोहनी की एक-एक पंचायत में यह गड़बड़ी मिली है. जबकि सरैया की अमैठा पंचायत की 4 एवं बहिलवारा गोविंद और बहिलवारा रूपनाथ की एक-एक योजना में फर्जीवाड़ा सामने आई है. इसी तरह मोतीपुर की रापुर भेड़याही, महिमा गोपीनाथपुर, पकड़ी और ठिकहां पंचायत में भी तस्वीर अपलोड में गड़बड़ी पकड़ी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिना काम किए उपस्थिति दर्ज
सिर्फ यही नहीं, ठिकहां में बिना मजदूर के काम किए ही उपस्थिति दर्ज कराई गई है. साहेबगंज प्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ, गौड़ा एवं बसंतपुर चैनपुर पंचायत में भी यह गड़बड़ी सामने आई है. वहीं कांटी की दादर कोल्हुआ और मड़वन की मोहम्मदपुर खाजे पंचायत में भी गड़बड़ी सामने आई है.
इसे भी पढ़े: जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना