23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने पर कई परीक्षार्थियों को निकाला बाहर

Many candidates were thrown out

:: आधार कार्ड दिखाते रहे अभ्यर्थी पर बायोमेट्रिक में नहीं हो सका सत्यापन, परीक्षा से हुए वंचित :: परीक्षा शुरू होने के बाद तक बनती रही हाजिरी, गलत सीटिंग अरेंजमेंट के कारण अफरातफरी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीएड में दाखिले के लिए बुधवार को जिले के 29 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने के कारण कई केंद्रों पर अफरातफरी मच गयी. अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश के लिए खड़े थे, लेकिन मशीन काम नहीं कर रहा था. मड़वन स्थित एक केंद्र पर काफी देर तक कतार में खड़े रहने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया गया. वहीं परीक्षा शुरू होनेे के बाद सीट पर ही उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी गई. यही स्थिति शहर के तीन अन्य केंद्रों पर भी हुई. एक केंद्र पर बेंच काफी नीचा होने और प्ले स्कूल के बच्चों के बैठने वाले कक्ष में बैठाए जाने पर अभ्यर्थियों ने शिकायत की. वहीं एक अन्य केंद्र पर जैमर काम नहीं कर रहा था. वहीं सीटिंग अरेंजमेंट बदल जाने के कारण भी मिठनपुरा इलाके के एक केंद्र पर अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. बता दें कि 29 केंद्रों पर कुल 18047 अभ्यर्थी आवंटित थे. इसमें से कुल 1613 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. बताया गया कि बायामेट्रिक सत्यापन नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. अभ्यर्थियों का कहना था कि उनका आधार कार्ड साथ में था, लेकिन सत्यापन नहीं होने की बात कह बाहर कर दिया गया. सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा हुई. सीईटी बीएड के विश्वविद्यालय नाेडल अधिकारी प्राे.टीके डे ने बताया कि सभी केंद्राें पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ केंद्राें पर बायाेमेट्रिक अटेंडेंस में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. द्वार पर ही उपस्थिति दर्ज कराई जाने लगी थी. इस कारण लंबी कतार लग गई थी. निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों को कक्ष में बैठाकर उनकी उपस्थिति दर्ज कराएं. साथ ही बायोमेट्रिक सत्यापन कराएं. दो घंटे में 120 प्रश्नों का देना था उत्तर : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो घंटे में कुल 120 प्रश्नों का उत्तर देना था. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजनिंग के प्रश्न घुमावदार थे. एलएस कॉलेज से निकले अभ्यर्थी सत्यप्रकाश ने बताया कि डेटा आधारित प्रश्न अधिक थे. अभ्यर्थी सुनीता ने बताया कि परीक्षा में अंतरीक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पूर्वज भारत के किस प्रवेश से संबंधित हैं? भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने की आयु सीमा कितनी है जैसे प्रश्न पूछे गए थे? पेड़ की छांव तलाशते रहे परिजन : सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेने पहुंचे अभ्यर्थी तो परीक्षा भवन के भीतर प्रवेश कर गए, लेकिन उनके अभिभावकों को भीषण गर्मी के कारण बाहर काफी परेशानी हुई. परिजन आसपास पेड़ की छांव तलाशते दिखे. एलएस कॉलेज स्थित बरगद के पेड़ के नीचे सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक बैठकर समय व्यतीत कर रहे थे. परीक्षा समाप्ति के बाद लगा भीषण जाम : परीक्षा समाप्ति के बाद पूरा शहर जाम से थम सा गया. करीब एक घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. कलमबाग चौक से लेकर एलएस कॉलेज तक और मोतीझील की ओर, हरिसभा चौक, सरैयागंज टावर, भगवानपुर चौक इलाके में लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel