नक्शा प्रिंट करने वाली मशीन में 15 दिनों से नहीं है पेपर और इंक प्रखंडों से रोज सैकड़ों लोग नक्शा लेने पहुंच रहे अंचल कार्यालय प्रतिनिधि, मुशहरी मुशहरी अंचल कार्यालय के नक्शा घर में 20 दिन से भूमि मापी के लिए नक्शा नहीं मिल रहा है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों से हर दिन सैकड़ों लोग नक्शा लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. नक्शा घर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर हर दिन लोगों को अगले दिन नक्शा देने का आश्वासन दे रहे हैं. फिर भी लोगों को नहीं मिल रहा है. बुधवार को अंचल अभिलेखागार के पास मौजूद औराई प्रखंड के शंभु ठाकुर, गायघाट के जांता गांव के प्रकाश चौधरी, मुरौल के सुरेन्द्र झा समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग नक्शा के लिए मुशहरी अंचल कार्यालय पहुंचे थे. ऑपरेटर ने सभी से कहा कि पहले पैसा जमा करना होगा. लेकिन यह नहीं बताया कि नक्शा कब मिलेगा. कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि नक्शा प्रिंट करने वाली मशीन में पिछले 15 दिन से पेपर और इंक नहीं है. इसके लिए कार्यालय सहायक रोहित कुमार को 15 दिन पहले रिक्विजिशन दिया गया था. कई बार मौखिक रूप से भी पेपर और इंक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया. लेकिन जब तक पेपर और इंक नहीं मिलेगा, तब तक नक्शा प्रिंट नहीं हो सकता है. इन 15 दिनों में जिले के कई प्रखंडों से आये सैकड़ों लोग नक्शा के लिए पैसा जमा कर चुके हैं. ऑपरेटर ने कहा कि जैसे ही पेपर और इंक मिलेगा, नक्शा देना शुरू कर दिया जायेगा. सीओ महेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जल्द ही नक्शा घर को पेपर और इंक उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है