22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की हंसुआ से गला काट की हत्या, शव जलाया

विवाहिता की हंसुआ से गला काट की हत्या, शव जलाया

प्रतिनिधि, मोतीपुर

थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में शनिवार को एक विवाहिता की हंसुआ से गला काटकर हत्या कर दी गयी और शव गायब कर दिया गया़ मृतका विंदेश्वर राय की 30 वर्षीया पत्नी अनिता देवी थी. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये है़ं

मृतका के पिता मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी निवासी रमेश राय ने दामाद विंदेश्वर राय सहित 10 लोगों के खिलाफ मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला चार बच्चों की मां थी. पिता ने बताया कि बेटी की शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करता था. इसको लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर बैठक भी हुई थी. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उनकी दूसरी बेटी अपने ससुराल भवानीडीह से फोन कर जानकारी दी कि अनिता दीदी को मारा-पीटा जा रहा है. जब तक वे घर से अनिता के ससुराल पहुंचते तब तक ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. घर में अनिता भी नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि विंदेश्वर राय ने अनिता देवी की हंसुआ से गला काटकर हत्या कर दी और आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. फिर घर छोड़कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पत्नी की हंसुआ से गला काट हत्या की सूचना मिली है़ मामले में पति सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel