विवि में पहली बार की गयी है मैनेजमेंट विभाग की स्थापना मान्यता के एक्सटेंशन को लेकर एआइसीटीइ को भेजा पत्र वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में पहली बार मैनेजमेंट विभाग की स्थापना की गयी है. इसके साथ ही नये सत्र में एमबीए में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से पिछले सत्र में विवि में 120 सीटों पर एमबीए कोर्स रेगुलर मोड में शुरू करने को लेकर स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन सरकार से मान्यता के चक्कर में पिछले सत्र में नामांकन नहीं हो सका. अब नये सत्र में एमबीए में दाखिले को लेकर विवि ने प्रक्रिया शुरू की है. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के भवन में मैनेजमेंट विभाग की स्थापना की गयी है. इसमें सीटों की स्वीकृति से लेकर अन्य प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. वहीं इस बार मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर भी नामांकन लिया जायेगा. हालांकि सीटों की संरचना किस प्रकार होगी, अभी इसपर निर्णय नहीं लिया गया है. बता दें कि एमबीए समेत अन्य वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 20 जून तक आवेदन लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है