मुजफ्फरपुर.
जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान नौ व 21 मई को चलेगा. यह कार्यक्रम सभी जिला, अनुमंडल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी पीएचसी में होगा.साथ ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भी इसका आयोजन किया जायेगा. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (मातृ स्वास्थ्य) डॉ आकांक्षा सुमन ने सीएस व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों को पत्र भेजकर तैयारी पूरी करने को कहा है. अभियान के तहत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जायेगी. उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान कर उनकी ट्रैकिंग की जायेगी. इनकी जानकारी पीएमएसएमए पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है