Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच के एमसीएच में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा किया. मृतका जजुआर के रहने वाली थी. उसे 15 अप्रैल को एमसीएच में भर्ती कराया था. परिजन का आरोप है कि डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने परिजन के इलाज में लापरवाही बरती. मृतका के परिजन ने बताया कि 15 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड कराया था. दर्द तेज होने पर बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजन को गार्ड ने काफी समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने. इसके बाद एसकेएमसीएच प्रबंधन के लोगों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. इधर, मेडिकल थाने की पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है