बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को चांदपरना में मनाने का निर्णय
मीनापुर: भाकपा की अंचल परिषद की बैठक टेंगरारी पंचायत भवन में राम एकबाली राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार धार्मिक ध्रुवीकरण कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने तथा अल्पसंख्यकों की जमीन को हड़पने के लिए वक्फ संशोधन बिल को संसद के दोनों सदनों से पारित कराकर देश के ज्वलंत मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट से जूझ रहे लोगों का ध्यान मुख्य समस्याओं से हटाने का प्रयास कर रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर कानून की प्रति जलायी जायेगी. बैठक में पार्टी का मीनापुर अंचल सम्मेलन 24-25 मई 2025 को घोसौत में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को चांदपरना में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वास भूमि रहित भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को दो लाख रुपये सहायता, वृद्धावस्था पेंशन 3000 रुपये की मांग को लेकर 28 अप्रैल को मीनापुर प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्वक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को अंचल सचिव शिवजी प्रसाद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, भिखारी प्रसाद यादव, प्रो लक्ष्मीकांत, राम किशोर शर्मा, संजय कुमार, दारोगा प्रसाद, जगदीश शर्मा, जनक ठाकुर, नगीना प्रसाद, राम सेवक राम, सीताराम साह आदि पार्टी नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी