मुजफ्फरपुर.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह पर 27 अप्रैल को हुए हमले के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है. मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए रविवार को पप्पू सिंह के आवास पर बैठक आयोजित की जायेगी. पप्पू ने बताया कि हमले के एक सप्ताह बाद भी प्रशासन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. इससे समाज में गहरी निराशा है. कहा बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह व करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है