Samastipur News: दलसिंहसराय : अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 134 उजियारपुर विधान सभा क्षेत्र सह एसडीओ किशन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इसमें निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिनिधियों को 134 उजियारपुर विधान सभा अन्तर्गत ईएफ वितरण के बाद प्राप्त एवं अप्राप्त प्रगणक प्रपत्र के संबंध में अवगत कराया गया. सदस्यों को निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में बताया गया कि प्रत्येक निर्वाचकों का सत्यापन अनिवार्य है. इस विधानसभा में निर्वाचकों को ईएफ बीएलओ के माध्यम से वितरित कराया गया है. जिसका सत्यापन हो चुका है. कुछ का सत्यापन किया जाना शेष है. सत्यापन के लिए शेष ईएफ की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को पीडीएफ के माध्यम से ग्रुप पर एवं मुद्रित प्रति भी उपलब्ध कराया गया. अपने स्तर से पहचान कर ईएफ सत्यापन में सहयोग करने का अनुरोध किया गया. ताकि उनका ऑनलाइन इंट्री की जा सके. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है