22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में दाखिले के लिए अगले सप्ताह जारी होगी मेधा सूची, 1.60 लाख आवेदन

स्नातक में दाखिले के लिए अगले सप्ताह जारी होगी मेधा सूची, 1.60 लाख आवेदन

पोर्टल पर आवेदन की तिथि समाप्त, गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक में सीटों पर लेंगे निर्णय

कॉलेजों में एक समान फीस की व्यवस्था सख्ती से होगी लागू, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. शाम तक करीब 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर आवेदन किया था. अब गुरुवार को विवि में नामांकन समिति की बैठक होगी. इसमें सीटों पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं कॉलेजों में एक समान फीस की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को लेकर निर्देश दिये जायेंगे. कहा गया है कि सभी कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए एक समान फीस होगा. बैठक में कॉलेजवार सीटों की स्थिति व सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को भी रखा जायेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार सीटों का निर्धारण किया जायेगा.जिन विषयों में विद्यार्थियों की अधिक रुचि है, उसमें सीटों की संख्या बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जायेगा. पिछले सत्र में कुछ कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई गयी थी. ऐसे में नये सत्र में सीटों की वृद्धि प्रभावी होगी या नहीं इसपर भी चर्चा के बाद निर्णय होगा. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि 19 जून को नामांकन समिति की बैठक होनी है. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. उम्मीद है कि 22-23 जून तक मेधा सूची जारी कर दी जायेगी.

आवंटित कॉलेज में लेना होगा नामांकन

विवि की ओर से जारी मेधा सूची में विद्यार्थियों को जो कॉलेज आवंटित किया जायेगा. उसी में दाखिला लेना होगा. नामांकन नहीं लेने की स्थिति में वह सीट अगली सूची में दूसरे छात्र को आवंटित कर दी जायेगी. बाद में उसका दावा मान्य नहीं होगा. कॉलेजों को भी कहा गया है कि वे आवेदन में दिये गये ब्योरे के अनुसार छात्रों से प्रमाणपत्र लें. यदि कोई छात्र कोटि का विकल्प दिया हो और प्रमाणपत्र नहीं हो तो नामांकन नहीं लिया जायेगा.

140 कॉलेजों में तीन लाख से अधिक सीटें

अंगीभूत व संबद्ध 140 कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए करीब तीन लाख सीटें निर्धारित हैं. ऐसे में इसबार 1.60 लाख ही आवेदन आये हैं . पिछले वर्ष ऑनस्पॉट राउंड में 25 हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया था. इसबार ऑनस्पॉट नामांकन पर अबतक निर्णय नहीं लिया जा सका है. पिछले सत्र में स्नातक में 1.60 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन लिया था. इसबार आवेदन भी कम आये हैं. कई बार तिथि बढ़ाने के बाद भी पिछले वर्ष से कम आवेदन आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel