:: 12 जुलाई तक नामांकन के लिए दिया जाएगा समय
1.58 लाख विद्यार्थियों ने किया था आवेदन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची शुक्रवार को जारी की जायेगी. इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. सूची में विद्यार्थियों का नाम जहां आवंटित किया जायेगा. वहां छात्र-छात्राएं 5 से 12 जुलाई के बीच दाखिला ले सकेंगे. रेशनलाइजेशन के बाद अपडेट की गयी सीटों की संख्या भी कॉलेजों को भेज दी गयी है. कॉलेजों को कहा गया है कि इसी अनुसार विद्यार्थियों का दाखिला लें. नामांकन लेने के साथ ही प्रतिदिन विद्यार्थियों की संख्या पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है.वहीं नामांकन के आखिरी दिन पूरी रिपोर्ट देनी है. इसके बाद विवि की ओर से दूसरी सूची जारी की जायेगी. विवि का लक्ष्य है कि पहली सूची से नामांकन पूर्ण होने के बाद 15 जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद दूसरी और तीसरी सूची से दाखिला होता रहेगा. सत्र विलंब नहीं हो इसको लेकर विवि की ओर से यह निर्णय लिया जा रहा है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि राजभवन की ओर से अधिसूचित फीस ही लें. फी स्ट्रक्चर का विवरण पोर्टल पर भी अपलोड करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है