माधव 27
एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने की भेंटप्रैक्टिकल का सिलेबस ही नहीं है उपलब्ध
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के एकेडमिक काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों ने कुलपति प्रो डीसी राय से शिष्टाचार मुलाकात की. विवि की शैक्षणिक प्रणाली को प्रभावशाली व समकालीन बनाने के बाबत वीसी से बात की. सामाजिक विज्ञान संकाय से डॉ सौरभ राज, विज्ञान संकाय से डॉ राजेश, वाणिज्य संकाय से डॉ चौधरी साकेत कुमार, मानविकी संकाय से डॉ सुशांत के साथ ही विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक उपस्थित रहे.
शिक्षा की गुणवत्ता पर असर
सदस्यों ने सीबीसीएस प्रणाली से तृतीय सेमेस्टर के एमआइसी में व्याप्त खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. बताया कि रसायन विज्ञान व मनोविज्ञान जैसे विषयों में थ्योरी की परीक्षा कराई जा रही है. प्रयोगात्मक विषय होने के बावजूद प्रैक्टिकल परीक्षा का सिलेबस ही मौजूद नहीं है. यह न केवल छात्रों की अकादमिक प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है.
कोर्स का कंटेंट भी अपडेट हो
एमडीसी, एसइसी, एइसी और वीएसी के विषयों के संदर्भ में भी विस्तृत चर्चा की गयी. सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि विवि के कई कोर्स में संशोधन किया जाना चाहिये. बदलते शैक्षणिक व औद्योगिक परिदृश्य को देखते हुए कोर्स कंटेंट को अपडेट करना जरूरी है. वीसी ने कोर्स को प्रभावशाली व व्यावहारिक बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने हर संभव सहयाेग का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है