रुन्नीसैदपुर-कटरा मार्ग पर राजखंड में नोभा डेयरी के समीप हुई घटना गोली लगने की आशंका पर एक घंटे सड़क जाम, पुलिस से नाेकझोंक प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर-कटरा मार्ग पर मंगलवार की सुबह राजखंड में नोभा डेयरी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. सड़क पर शव को देखकर आसपास के लोग पहुंचे और जेब में मिले कागजात से युवक की पहचान हुई़ वह औराई थाना क्षेत्र के ही रतवारा बैरिया गांव निवासी राजनंदन राय के 27 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. इसी बीच घटनास्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे तो सिर के पिछले भाग में गहरा जख्म था़ लोगों को आशंका हुई कि किसी ने गोली मार दी है़ इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस से नोकझोंक भी की़ वहीं करीब एक घंटे तक सड़क बाधित रहा. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है़ मामले की जांच की जा रही है़ हालांकि लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शाम को पोस्टमार्टम से शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया़ गमगीन माहौल में देर शाम दाह-संस्कार कर दिया गया. मृत युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था़ उसे एक तीन वर्ष का पुत्र श्रेयांश है़ घटना के बाद से पत्नी खुशबू, मां चुल्हिया देवी व पिता राजनंदन राय समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ पत्नी का इलाज कराया जा रहा है़ दूध कारोबारी के यहां स्टाफ था युवक पड़ोसी रंजीत कुमार, मनोज कुमार, इंद्रजीत कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि युवक (मृतक) भलुरा भुजंगी टोला में रघु राय के यहां दूध के कारोबार में बतौर स्टाफ काम करता था़ वहीं दूध-दही का शादी-विवाह में ऑडर लेकर उपलब्ध कराता था़ किसी काम से वह अपने घर से 6:30 बजे अपाचे बाइक से निकला और सैदपुर की ओर जा रहा था, इसी बीच हादसा सात बजे हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है