छात्रा के परिजन को अपहर्ता के परिजन दे रहे हत्या की धमकी तीन लोगों पर अपहृत की मां ने लगाया अपहरण का आरोप प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया़ अपहृत के परिजन को अपहर्ता के परिजनों ने धमकी देकर मामले को विगत नौ दिनों से दबाकर रखा था. कुछ ग्रामीणों की मदद से डरी-सहमी अपहृत की मां थाना पहुंचीं और आवेदन देकर जांच व कार्रवाई के साथ-साथ नाबालिग छात्रा की बरामदगी की गुहार लगायी. वहीं पुलिस को बोचहां मनभीतर टोला के तीन लोगों के खिलाफ अपहरण करने की बात बतायी है. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घरेलू समान लाने मार्केट गयी थी. लेकिन देर रात घर नहीं लौटी़ खोजबीन के दौरान बेटी के अपहरण कर लिये जाने का पता चला. अपहरण के आरोपी के घर जाकर बेटी के बारे मे पूछताछ की, तो उसके परिजन गाली-गलौज करने लगे़ इस दौरान कहा कि अगर शिकायत पुलिस से की तो बेटी के साथ-साथ तुम लोगों की भी हत्या कर शव फेंक देंगे. इसकी जानकारी पंचायत में दी गयी़ लेकिन आरोपी के परिजन पंचायत की बात भी नहीं सुनी. अपहृत के साथ अप्रिय घटना घट होने की आशंका जताते हुए अविलंब बरामदगी और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. उसने बोचहां मनभीतर टोला के शिवम कुमार, संजय साह और अरुण साह पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि आवेदन मिला है़ मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है