प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले युवक ने 12 वर्षीया बच्ची का गर्दन रेत दिया और सीने पर चाकू गोद दिया़ बच्ची पर हमले के बाद आरोपी फरार हो गया. मामला सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. बच्ची के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की. इसी दौरान आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद इस बात की जानकारी लेने बच्ची के घर की तरफ गया था कि इसकी जानकारी घर वालों को हुई है या नहीं. इसी बीच बच्ची को मौसी के घर ले जाने की बात कहने वाले आरोपी पर परिजन और ग्रामीण की नजर पड़ गयी. लोगों उसे पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरी घटना की जानकारी दी. आरोपी के बताने पर लोग उस जगह पर गये, जहां घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक वह बच्ची को गांव के बाहर सुनसान जगह पर पोखर के समीप ले गया था. वहां उसके साथ घटना को अंजाम दिया. जब परिजन को बच्ची पर नजर पड़ी तो वह पूरी तरह नग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ी थी. उसके गर्दन और सीने को चाकू से बुरी तरह रेता गया था. इसके बाद आनन-फानन में बच्ची को सीएचसी ले जाया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बच्ची की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीणों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जतायी है. पकड़ा गया आरोपी भी कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहनेवाला है. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं, इसका पता बच्ची की मेडिकल जांच के बाद ही पता चल सकेगा. हंगामा कर रहे लोगों ने कहा-आरोपी को सौंप दीजिए, फैसला हमलोग करेंगे… घटना के बाद कुढ़नी थाने पर पहुंचे लोग हंगामा करते रहे़ इससे दौरान पुलिस से बार-बार कहते रहे कि सर, बच्ची का गर्दन और कलेजा काटने वाले को सौंप दीजिए. हमलोग इसका फैसला ऑन स्पॉट करेंगे. घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण कुढ़नी थाना पर पहुंचे और हंगामा करने लगे़ स्थिति बिगड़ती देख कुढ़नी थाना के साथ तुर्की और फकुली थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद भीड़ को किसी तरह थाना गेट से बाहर निकाला गया. बावजूद आक्रोशित ग्रामीण थाना के बाहर हंगामा करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है